बिहार बोर्ड: मैट्रिक परीक्षा कल से, अब दूसरी पाली होगी दो बजे से, आधा घंटा पहले पहुंचना होगा सेंटर

बिहार बोर्ड: मैट्रिक परीक्षा कल से, अब दूसरी पाली होगी दो बजे से, आधा घंटा पहले पहुंचना होगा सेंटर





बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। परीक्षा 22 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने दूसरी पाली की परीक्षा का समय बोर्ड ने बदल दिया है। अब दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 के स्थान पर दो बजे से शुरू होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को 1:30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना होगा। इस बार बोर्ड परीक्षा में लड़कों से अधिक लड़कियां शामिल हो रही है। मैट्रिक परीक्षा में राज्य में 16,37,414 परीक्षार्थी हैं।


इनमें 8,31,213 छात्राएं एवं 8,06,201 छात्र दोनों पालियों में शामिल होंगे। परीक्षा में 10 सेटों में सवाल पूछे जाएंगे। इसमें ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई और जे सेट होंगे। परीक्षार्थियों को सवाल हल करने में परेशानी न हाे इसके लिए ऑब्जेक्टिव से सब्जेक्टिव तक में दोगुने विकल्प मिलेंगे। 


मुजफ्फरपुर जिले में 75 हजार से अधिक परीक्षार्थी हैं। 76 केंद्र बनाए गए हैं। स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होने से एक-एक विषय की परीक्षा दो-दाे पालियों में होगी।


76 केंद्र: 75000 छात्र, पहली पाली में 9 और द्वितीय में 1:30 बजे के बाद प्रवेश बंद


समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा पहले से निर्धारित समय पर शुरू होगी। पहली पाली की परीक्षा 12:45 बजे समाप्त होने पर प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने में समय लगने के कारण द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 बजे शुरू होने से परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कराने की प्रक्रिया में समस्या आ सकती है। इसी समस्या को देखते हुए छात्रहित में निर्णय लिया गया है कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 की दूसरी पाली की परीक्षा में परीक्षार्थी अब 1:15 की जगह 1:30 बजे परीक्षा भवन में प्रवेश करेंगे।


परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे शाम तक चलेगी। वहीं, 4:30 बजे तक चलने वाली परीक्षा अब 4:45 बजे तक चलेगी। प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा के 30 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश करना होगा। 9:30 बजे सुबह की परीक्षा के लिए 9 बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी, इसके लिए 1:30 बजे तक प्रवेश करना होगा।


एडमिट कार्ड में गड़बड़ी हो, तो केंद्र पर ले जाएं आईकार्ड

वैसे परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है। जिन छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आए। इसके साथ ही पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा।


मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक चेहरे का मिलान कर परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे। इसके बाद ही छात्र को ओएमआर शीट और डाटा रहित उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराएंगे। यदि किसी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो, या भूल से घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रोल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे।


कंट्रोल रूम: परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की समस्या के लिए 0612-2232257 तथा 0612-2232227 पर कॉल कर सकते हैं।


सुझाव: आंसर लिखने से पहले उसे दो बार पढ़ें

परीक्षा में प्रश्नपत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। मनोवैज्ञानिकों की मानें तो सबसे पहले प्रश्नपत्र को अच्छी तरह से पढ़ लें। उसके बाद उत्तर लिखना शुरू करें। आरबीबीएम कॉलेज की मनोवैज्ञानिक प्रो. अंकिता सिंह ने परीक्षार्थियों के लिए कई सावधानियां बताई हैं। परीक्षा के आखिरी समय में कुछ नया न पढ़ें, अब तक जाे पढ़े उसी का रिवीजन करें।


इसके अलावा उन्हाेंने कुछ और जरूरी सुझाव दिए हैं

परीक्षा से पहले देर रात तक जागकर पढ़ना ठीक नहीं है, कम से कम 6-7 घंटे की नींद लें, प्रश्नों और चित्रों का पूर्व अभ्यास कर लें, पूर्व के प्रश्नपत्रों को देख लें। तब उत्तर बिंदुवार लिखें, जरूरत हो तो डायग्राम बनाएं।


4 केंद्र आदर्श जहां सिर्फ छात्राएं ही

मुजफ्फरपुर जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए 4 आदर्श केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्राें पर सिर्फ छात्राएं ही परीक्षा देंगी। वीक्षण में भी सिर्फ शिक्षिकाओं की ही ड्यूटी लगाई जाएगी। आरके केडिया गर्ल्स हाई स्कूल, चैपमैन, प्रभात तारा गर्ल्स स्कूल और एलपी शाही इंटर कॉलेज को आदर्श केंद्र चुना गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.