सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा बुधौरा क्रिकेट टीम
बहादुरपुर एवं बुधौरा क्रिकेट टीम के बीच होगा फाइनल मुकाबला
खगड़िया अलौली।
हाई स्कूल फील्ड में सरस्वती क्रिकेट क्लब अलौली एवं बुधौरा क्रिकेट टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला संपन्न हुआ, जिसमें रोमांचक खेल प्रदर्शन में बुधौरा टीम ने दर्जन भर चौव्वा छक्का लगाकर अलौली टीम द्वारा दी गई लक्ष्य 184 रन को पूरा कर जीत हासिल कर फाइनल मैच में पहुंचा। फाइनल मैच 22 जनवरी 2023 को अलौली हाई स्कूल के ऐतिहासिक मैदान में संपन्न होगी।
अलौली क्रिकेट टीम के कैप्टन निरंजन कुमार तथा बुधौरा टीम के कैप्टन गोलू कुमार ने अपने संबोधन में अपनी हार जीत के संदर्भ में नकारात्मक व सकारात्मक पक्ष को रखा।
एंपायर की भूमिका मुन्ना एवं राजा ने संयुक्त रूप से बखूबी निभाया। तथा उद्घोषक के रूप में प्रिंस कुमार, मुलायम कुमार तथा दिना कुमार ने बेहतरीन कमेंट्री कर दर्शकों को रन, ओभर, विकेट, क्रिकेट खिलाड़ी का पृष्ठभूमि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।
क्रिकेट मैच कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व प्रमुख संजीव कुमार, पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव एवं सुधीर भाई आदि ने अपने संबोधन में क्रिकेट खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया तथा दोनों पक्ष को बेहतर खेल प्रदर्शन करने पर बधाई दिया।
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि यह मैच इस ऐतिहासिक मैदान को स्टेडियम बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। श्री यादव ने क्रिकेट खिलाड़ियों, जनप्रतिनिधियों तथा खेल प्रेमियों से स्टेडियम निर्माण हेतु मजबूत पहल एवं आंदोलन करने का अपील किया।



