सरपंच संघ द्वारा सम्मान पत्र वितरण समारोह सह कन्वेंशन 23 जनवरी को होगा आयोजन
नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जयंती मनाएगा सरपंच संघ - किरण देव यादव
खगड़िया अलौली
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के बैनर तले नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर सम्मान पत्र वितरण समारोह सह कन्वेंशन का आयोजन 23 1 2023 को 11:00 बजे दिन में मधुरानी विवाह भवन हरदाश्चक खगड़िया में होगी।
उक्त आशय की जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने दिया। श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के तहत खगड़िया अलौली आगमन पर पंच सरपंचों के 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने, न्याय मित्र द्वारा पंच सरपंचों को प्रशिक्षण देने की विभागीय आदेश वापस लेने तथा चाणक्य लॉ कॉलेज के प्रोफेसर सेवानिवृत्त जज मजिस्ट्रेट एवं आईएएस रैंक के पदाधिकारी द्वारा जल्द प्रशिक्षण देने, पंच सरपंचों को वेतन वृद्धि कर दुगुनी ₹5000 मासिक वेतन करने, 2005 से पंच सरपंचों को पेंशन देने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, लंबित वेतन जल्द भुगतान करने, सुरक्षा हेतु लाइसेंसी हथियार सहज प्रक्रिया से निर्गत करने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अन्य अधिकार देने, ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न करने , सभी सवालों पर कन्वेंशन आयोजित की गई है। श्री यादव ने अधिकाधिक संख्या में पंच सरपंचों को भाग लेने का अपील किया है।
उन्होंने कहा कि सम्मान पत्र वितरण समारोह एवं कन्वेंशन की तैयारी हेतु जिला महासचिव मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी मोहम्मद सुहेल, अर्जुन महतो, रणवीर यादव, रीना देवी, जिला कोषाध्यक्ष रंजू कुमारी, सरवन कुमार, राजेंद्र यादव, पंकज कुमार भगत, नवल बाबू, बंटी देवी, सिंधु प्रसाद, कुलदीप सिंह, इंदु शेखर झा, जिला सचिव शशिकांत पासवान, प्रमोद यादव, सुनील यादव, शंकर राम, दिलीप यादव आदि सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने प्रखंड में पंच सरपंच संपर्क अभियान चला रहे हैं।

