कमला नदी पर बना पुल टूटने से हो रहे समस्याओं को दूर करने के लिए डायवर्शन कार्य का प्रारंभ, कार्य का जायजा लेने स्थल पर पहुँचे क्षेत्रीय समाजसेवी त्रिभुवन कुमार।
कुशेश्वर स्थान, सोहरबा घाट
स्थानीय दिलखुश ने कहा हमारे क्षेत्र का बेटा युवाओं व जनताओ का मसीहा सोसितो का आबाज समाजसेवी त्रिभुवन कुमार कमला नदी पर टूटा पुल निर्माणाधीन डायवर्शन कार्य को निरीक्षण करने पहुंचे हैं। वही त्रिभुवन कुमार ने कहा पुल टूट जाने के कारण हो रहे समस्याओ का निदान कराने हेतु स्थल पर पहुंचे हैं स्थल पर कार्यपालक अभियंता और सड़क निर्माण कार्य कर रहे संवेदक के कर्मचारी से वार्ता किए हैं वही दूरभाष के माध्यम से संवेदक से वार्ता करते हुए कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र सतीघाट राजघाट मार्ग जो 4 जिला और लगभग में 10 पंचायत का लाइफ लाइन सड़क को जल्द से जल्द बनाने और कमला नदी पर पुल निर्माण कार्य को प्रारंभ करने का मांग कीये है क्योंकि यह घटना निर्माणाधीन कार्य में लापरवाही के कारण घटी है ओर इस तरह का आफत का मुंह देखना पड़ा घटनास्थल पर तत्काल आपातकालीन सेवा हेतु अंचल अधिकारी के द्वारा 3 नाव बहाल किया गया है जनताओ से भी मेरा अनुरोध है। कार्य हेतु ही नाव उपयोग करे ।संबंधित कार्यपालक अभियंता ने कहे है एक सप्ताह के अंदर यातायात बहाल हेतु डायवर्शन कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। त्रिभुवन कुमार दरभंगा जिला अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी और संबंधित अंचल अधिकारी महोदय को बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हुए कहा और अनुरोध किया कार्य को सही समय इससे निष्पादन करवाने में मदद करें और निर्देशित करने का कृपा प्रदान करें मोहम्मद सोहेल रणबीर कुमार दिलखुश कुमार मुकेश कुमार रूपेश कुमार अनिल कुमार सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे


