मटिहानी विधानसभा से NDA प्रत्याशी के रूप राजकुमार सिंह ने करवाया नामांकन..लोगों की उमड़ी भीड़
मटिहानी का स्वर्णिम विकास ही हमारी प्राथमिकता : विधायक राजकुमार
नामांकन करने के बाद मीडिया कर्मी द्वारा पुछे गये सबालो का क्या कुछ दिए विधायक ने जबाव ।
बेगूसराय ब्रेकिंग
मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह ने गुरुवार को अपना नामांकन हजारों समर्थकों के साथ आकर दाखिल किया। उनके कार्यकर्ता सदर अनुमंडल कार्यालय के बाहर पूरब तरफ खूब नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी जी ज़िंदाबाद का नारा लगा रहे थे। नामांकन करके जब विधायक राज कुमार बाहर निकले तो उनको मीडिया के साथियों ने घेर लिया और उनसे जब सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र का विकास इन 5 वर्षों में सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जितना हुआ है उतना विकास मटिहानी क्षेत्र का आजादी के बाद कभी आजतक नहीं हुआ है। आज मटिहानी के संबंध में मुझे जनता को कुछ बताने की जरूरत नहीं है। मटिहानी की जनता सब कुछ जानती और देख रही है।
चाहे मटिहानी क्षेत्र का सड़क हो, शिक्षा हो ,स्वास्य हो, सब कुछ का चहुंमुखी विकास हुआ है ।मेरा एक ही सपना है मटिहानी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए स्वर्णिम विकास मटिहानी का करना। हम विरोधियों के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं, ना उस पर कभी ध्यान कुछ देते हैं। हम आप लोगों से यह साफ शब्दों में कहना चाहते हैं, 2025 फिर से नीतीश ।


