ग्लोबल हाँड़वाशिंग डे पर पूरे जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

ग्लोबल हाँड़वाशिंग डे पर पूरे जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित। 




ग्लोबल हाँड़वाशिंग डे के अवसर पर आज जिला के सभी प्रखंडों में स्थित विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में “हाथ धुलाई दिवस” का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। 



कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं आमजन के बीच स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा हाथ धोने की आदत को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना था।



कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कर्मियों एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों को साबुन से हाथ धोने की सही विधि का प्रदर्शन किया गया। बच्चों को यह बताया गया कि भोजन करने से पहले और शौच के बाद हाथ धोना बीमारियों से बचाव का सबसे सरल एवं प्रभावी उपाय है। साथ ही हाथ धोने के पाँच चरणों — गीला करना, साबुन लगाना, हाथों की हथेलियों और उंगलियों के बीच रगड़ना, धोना एवं सुखाना — की जानकारी भी दी गई।



इस अवसर पर आंगनवाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन समितियों की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने और समाज में इस संदेश को फैलाने का आह्वान किया।बच्चों ने सामूहिक रूप से “स्वच्छ हाथ, स्वस्थ जीवन” का संकल्प लिया तथा यह संदेश दिया कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य का आधार है। साथ ही कई सामूहिक हाथ धुलाई प्रदर्शन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया।
जिला पदाधिकारी बेगूसराय श्री तुषार सिंगला ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में प्रारंभिक अवस्था से ही स्वच्छता की आदत विकसित की जा रही है, जिससे आने वाली पीढ़ी स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में योगदान दे सकेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.