विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र BLOs द्वारा PRO App का फील्ड टेस्टिंग किया गया

विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र BLOs द्वारा PRO App का फील्ड टेस्टिंग किया गया 



आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी बेगूसराय श्री तुषार सिंगला के निर्देश पर आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में Booth Level Officers (BLOs) द्वारा PRO App (Mobile Application) का Field Testing किया गया।

निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार मतदान दिवस पर मतदान केंद्रों की स्थिति, मॉक पोल, मतदान प्रारंभ, मतदाता उपस्थिति, वोटर टर्न आउट (VTR) रिपोर्टिंग इत्यादि को समय-सीमा में सुगमता से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए PRO App के माध्यम से दर्ज करने के उद्देश्य से यह परीक्षण कराया गया।


इस कार्यक्रम के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों, सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों सहित सभी BLOs के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर PRO App के माध्यम से Field Testing, Load Testing एवं Dress Rehearsal की गई। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यह फील्ड टेस्टिंग निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु एक महत्वपूर्ण अभ्यास है, जिससे मतदान दिवस के दौरान रिपोर्टिंग कार्य में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या न हो।

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि इस कार्य में सतर्कता, समयपालन एवं सक्रियता के साथ भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.