पूर्व मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र कुंदन कुमार ने बेगूसराय से पर्चा भरा,भाजपा टिकट पर, कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण के साथ होगी टक्कर।

पूर्व मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र कुंदन कुमार ने बेगूसराय से पर्चा भरा,भाजपा टिकट पर, कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण के साथ होगी टक्कर।



 नामांकन में खुली जीप पर सबार उनके साथ  केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, एमएलसी सर्वेश कुमार, पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा भी जीप पर सबार दिखे।



 इनके नामांकन में हजारों एनडीए के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमर पड़ी थी, घोड़ा व बैंड बाजों के साथ उन्होंने किया अपना नामांकन।


हर हर महादेव और जय श्री राम के खूब लगे नारे, खुली जीप पर सवार होकर स्वयं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दौनो हाथ जोड़कर शहर की जनता का कर रहे थे अभिवादन स्वीकार।


विधायक कुंदन कुमार ने नामांकन करने के लिए जाने के दौरान बुढ़ी दुर्गा माता से विजयी होने का मांगा आशीर्वाद ।


नामांकन  करने के लिए जाते वक्त शहर की महिलाओं ने अपने-अपने छत के ऊपर से किया जीप पर  फूल की वर्षा।


खबर:- बेगूसराय 



बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार ने शुक्रवार को भाजपा के टिकट एनडीए से बेगूसराय विधानसभा की सीट से सदर अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन का पर्चा दाखिल करने के समय भाजपा के फायर ब्रांड नेता, हृदय हिंदू सम्राट सह स्थानीय जिले के सांसद व केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, दरभंगा स्नातक क्षेत्र के एमएलसी व भाजपा नेता सर्वेश कुमार, पूर्व एमएलसी व भाजपा  के वरिष्ठ नेता रजनीश कुमार , भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा के अलावे कुंदन कुमार विधायक के अपने बड़े भाई पंकज कुमार भी उपस्थित थे। कुंदन कुमार बेगूसराय विधानसभा के विधायक हैं। उन्होंने भाजपा पार्टी एनडीए के उम्मीदवार के रूप में नॉमिनेशन किया है। नामांकन करने के लिए विधायक कुंदन कुमार ने अपने पैतृक आवास कपस्या से एक दुल्हन की तरह फूल से सजी हुए खुली जीत पर सवार होकर शहर के हर-हर महादेव चौक, पटेल चौक, नौरंगा पुल चौक, के एन मार्केट, कर्पूरी मंदिर चौक, टेढ़ी नाथ मंदिर चौक, नगर निगम बेगूसराय चौक, के रास्ते सदर अनुमंडल कार्यालय अपने हजारों कार्यकर्ता के साथ बैंड बाजा व घोड़ा के साथ नामांकन करने पहुंचे थे। उनके जीत पर सवार साथ में स्वयं इस पूरे जुलूस का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कर रहे थे। उनके जीप पर सवार साथ  में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ,एमएलसी सर्वेश कुमार, पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा भी सवार दिखे। केंद्रीय मंत्री स्वयं हर हर महादेव जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। वहीं भाजपा के कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार जिंदाबाद के खूब नारा लगा रहे थे। भाजपा प्रत्याशी कुंदन कुमार बेगूसराय के विधायक हैं। इनका मुकाबला इस चुनाव में बेगूसराय के पूर्व विधायक व कांग्रेस की प्रत्याशी अमिता भूषण के साथ होगा। नामांकन अपना करने के बाद जब भाजपा प्रत्याशी कुंदन कुमार बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया के साथ एक खास बातचीत करते हुए कहा बेगूसराय की जनता का सेवा करना ही मेरा प्रथम कर्तव्य है।वहीं केंद्रीय कपडा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा बिहार की डबल इंजन की सरकार में इसका तीव्र गति से विकास हो रहा है। इस बार एनडीए  बेगूसराय के सातों विधानसभा की सीट जीतेगी और बिहार में फिर  इस बार प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.