न्यू सरस्वती विद्या मंदिर, विष्णुपुर, बेगूसराय में चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन।

न्यू सरस्वती विद्या मंदिर, विष्णुपुर, बेगूसराय में चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन।



बेगूसराय, 18 अक्टूबर 2025: 


कला और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, न्यू सरस्वती विद्या मंदिर, शर्मा टोल, विष्णुपुर,  बेगूसराय में दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को विद्यालय परिसर में एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  छात्रों ने अपनी अद्भुत रचनात्मकता और कला कौशल का प्रदर्शन किया। 



इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक कन्हैया सर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और समाज में रचनात्मकता का नया संदेश देती हैं।


 समारोह में विद्यालय के प्रिंसिपल सूरज कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिह्न प्रदान किए। प्रिंसिपल महोदय ने अपने संबोधन में कहा, "चित्रकला आत्मा की अभिव्यक्ति है। हमारा उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ उनकी रचनात्मक प्रतिभा को भी पोषित करना है। यह प्रतियोगिता छात्रों को एक मंच प्रदान करती है, जहां वे खुलकर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।" उन्होंने भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया।


इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।प्रतियोगिता में आर्यन, अंकुश, आदित्य, इशानी, शान्वी, प्रिया, आरुषि, तृषा, अश्मिता, मानत, मिठ्ठी, रागिनी और वैष्णवी सहित सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.