कुशेश्वर स्थान शाहपुर से पिपराही सड़क निर्माण कार्य में जेई मो नियाज व संवेदक का 24 कैरेट प्योर बाले नए सड़क फट कर हुआ दो भाग सच्चा क़्वालिटी का हुआ पर्दा फास।

कुशेश्वर स्थान शाहपुर से पिपराही सड़क निर्माण कार्य में जेई मो नियाज व संवेदक का 24 कैरेट प्योर  बाले नए सड़क फट कर हुआ दो भाग सच्चा क़्वालिटी का हुआ पर्दा फास।



समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए शाहपुर से पिपराही सड़क मैं घटिया निर्माण पर दुख व्यक्त किया है।उन्होंने कहा यह वह सड़क है जिस सड़क को नहीं होने से विगत महापूर्व बाढ़ के समय नाव से डूबकर पांच व्यक्तियों का मृत्य हो गया था ओर उस घटना से पूरे बिहार दहल गया था यह सड़क माननीय मुख्यमंत्री जिलाधिकारी तक संज्ञान में है। उसके बावजूद भी संबंधित जूनियर इंजीनियर मोहम्मद नियाज आलम व संवेदक गौरी शंकर यादव के शुद्धता का सच्चाई सामने आ रहा है जबकि जे ई ने कहा भी शुद्ध 24 केरेट का सड़क बनाकर देँगे गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा लेकिन इन्होंने मिट्टी कारण में भी समझौता किया जीएसबी कारण में भी समझौता किया ढलाई कारण तो सीधे दिख ही गया है कि कितने सुद्ध है उपरोक्त बिंदु पर स्थानीय समाज के लोगों ने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया उस आलोक में संबंधित संवेदक गौरीशंकर यादव से दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर बेहतर काम करने का अनुरोध किया उसके बावजूद भी मनमानी चरण सीमा पर है। एक सप्ताह पूर्व नए ढलाई कार्य संपन्न हुआ है जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त अभी ही हो गया है बाकी उस पर गाड़ी घोड़ा दौड़ना बाकी है मैं संबंधित जूनियर इंजीनियर से पूछना चाहता हूं। आपका पदस्थापन उपरोक्त स्थान पर क्यों है। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर साहब से मैं यह जानना चाहता हूं जेई साहब का उस जगह पर क्या काम है। मैं दरभंगा जिलाधिकारी  महोदय व अनुमंडल पदाधिकारी महोदय बिरौल से हाथ जोड़कर अनुरोध करना चाहते हैं उपरोक्त सड़क को जांच टीम से जांच करवाते हुए सही से बनवाने का कृपा प्रदान किया जाए इसके लिए संपूर्ण क्षेत्र के जनताओ आपका आभारी और ऋणी रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.