पंच सरपंच संघ एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का हुई संयुक्त बैठक

पंच सरपंच संघ एवं  त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का हुई संयुक्त बैठक

 


जो प्रत्याशी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को 2001 से पेंशन चालू करवाने की बात करेगा, वह खगड़िया में राज करेगा - किरण देव यादव


जो प्रत्याशी वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन 6000 रू मासिक कराने हेतु अपने घोषणा पत्र में दर्ज करेगा, उन्हें मिलेगा समर्थन - महासंघ


खगड़िया। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ का जीबी बैठक यशवंत होटल के सभागार में हुई जिसकी अध्यक्षता सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।

बैठक में सैकड़ो पंच सरपंच उपसरपंच, वार्ड सदस्य, मुखिया, पंसस आदि ने भाग लिया। 

त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के सहसंयोजक किरण देव यादव ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंच सरपंचों , वार्ड सदस्यों एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, पंच सरपंच को एम एल सी चुनाव का वोटर बनाने, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों सरपंच  मुखिया वार्ड सदस्य आदि को 2001 से पेंशन चालू करने , ग्राम कचहरी - पंचायत को सशक्त करने, गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपना को साकार सच्चे अर्थों में करने संबंधी मांग लोकसभा के उम्मीदवार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में एवं जीतने के बाद लोकसभा में सवाल उठाने का शपथ पूर्वक लिखित घोषणा जो करेंगे, उन्हें समर्थन करने का निर्णय लिया गया। 

इसके लिए उपस्थित सभी स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष किरण देव यादव को निर्णय लेने हेतु अधिकृत किया गया।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव रविंद्र यादव, जिला महासचिव मनोज कुमार, सहरसा जिला अध्यक्ष विनोद यादव , सचिव लाल बहादुर शाह, जिला सचिव श्रवण कुमार, जिला संयोजक रणवीर यादव, जिला संयुक्त सचिव धर्मेंद्र कुमार, सहसचिव रुदल पासवान, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद मासूम, परवत्ता प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी, अलौली प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार, खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव, मानसी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, गोगरी प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र यादव, बेलदौर सामो देवी सुनीता देवी, रंजू देवी गोगरी आशा देवी शोभा देवी पिंकी देवी अनीता निर्मला चंद्रकला सुमित्रा सविता आदि दर्जनों वार्ड सदस्य पंच सरपंच ने भाग लिया। 

सबों ने एक स्वर में कहा जो प्रत्याशी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन चालू करने की बात करेगा, जो वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन 6000 रु मासिक करवाने की बात करेगा, वह खगड़िया में राज करेगा।

सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि लंबित मानदेय की राशि जिला में आ चुकी है चुनावी व्यस्तता के कारण कर्मी द्वारा प्रतिनिधियों के खाते पर भुगतान नहीं हो पा रही है जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन पदाधिकारी से मिला है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.