Khagaria News:- समाहरनालय के समक्ष विगत 16 दिनों से बैठे अनिश्चितकालीन अनशनकारी के समर्थन में उतरे समाजसेवी ।

Khagaria News:- समाहरनालय के समक्ष विगत 16 दिनों से बैठे अनिश्चितकालीन अनशनकारी के समर्थन में उतरे समाजसेवी ।



जिला प्रशासन के सुधि नहीं लेने व संवेदनहीनता पर जताया आक्रोश, की घोर निंदा।


अनशनकारी से सम्मानजनक वार्ता कर जल्द मांग पूरी करे जिला प्रशासन, अन्यथा आंदोलन होगा तेज - किरण देव यादव



 देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव, महासचिव उमेश ठाकुर, सचिव धर्मेंद्र कुमार, सह सचिव कालेश्वर ठाकुर, संयुक्त सचिव लालमणि सदा, सहकर्मी तितली भारती, अधिवक्ता सच्चिदा यादव, पांडव यादव, गणेश तांती आदि ने धरना स्थल पर पहुंचकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विगत 16 दिनों से समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी जितेंद्र कुमार के 16 सूत्री मांगों को जायज ठहराते हुए पूरजोर समर्थन किया। वहीं 16 दिन गुजरने के बावजूद जिलाधिकारी द्वारा सुधि नहीं लेने एवं उक्त संवेदनहीनता के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन का उदासीनता अनदेखी उपेक्षा के विरुद्ध एवं मांगों के बाबत जमकर नारे लगाए।

अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव सहित समाजसेवियों ने कहा कि सभी स्कूलों में योग की शिक्षा देने, योग शिक्षक की बहाली करने, जिला से लेकर प्रखंड तक सभी सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, खगड़िया से लेकर अलौली तक जल्द ट्रेन चालू करने, 52 कोठरी 53 द्वार, अलौली गढ, पीरनगरा का कुआं, चंदवा डीह, अघोरी स्थान, कसरैया धार, कात्यायनी मंदिर आदि धरोहर विरासत को पर्यटन स्थल का दर्जा देने एवं जीरणोद्धार करने मोटेशन करने - रसीद काटने में घूसखोरी, प्रधानमंत्री आवास में घूसखोरी, शिक्षा स्वास्थ्य बिजली विभाग आदि में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, योग युक्त-भ्रष्टाचार मुक्त खगड़िया बनाने आदि मांग जिला प्रशासन एवं सरकार से मांग किया।

श्री यादव ने पटना के पुराना संग्रहालय के अस्तित्व को बचाने , 2017 से बंद पड़े म्यूजियम को जल्द चालू करने, पुराने म्यूजियम के सभी पुरातत्व सामग्री को पुनः वापस कर पुराने म्यूजियम में स्थापित करने, अपने म्यूजियम को तोड़े बगैर अन्यंत्र रिक्त स्थल से सुरंग आर्ट गैलरी बनाने, सभी पंचायत के सफाई कर्मी का लंबित वेतन भुगतान करने एवं जूता दस्ताना ड्रेस मास्क कुदाल फावड़ा किट उपलब्ध कराने आदि मांग किया।

श्री यादव ने कहा की मांग जल्द पूरा नहीं किया गया तथा अनशनकारी से जल सम्मानजनक वार्ता नहीं किया गया तो देश बचाओ अभियान आंदोलन तेज करने को विवश होगा जिसका जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.