किसान मजदूरों के साथ क्रूर दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ पीएम मोदी-सीएम नीतीश का किया गया पुतला दहन

किसान मजदूरों के साथ क्रूर दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ पीएम मोदी-सीएम नीतीश का किया गया पुतला दहन



किसानों के अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर कानूनी दायरे में लायी जाय - किरण देव यादव


खगड़िया। देश बचाओ अभियान एवं राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले संयुक्त किसान मोर्चा एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियन के देशव्यापी आह्वान पर किसान मजदूर जन विरोधी केंद्र की मोदी सरकार तथा पलटासन की सरकार द्वारा राष्ट्र निर्माता शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, आशा ममता फेसीलेटर, रसोईया, किसान मजदूरों पर लाठी चार्ज करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन समाहरणालय खगड़िया के समक्ष किया गया, जिसका नेतृत्व एवं सभा की अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।

आंदोलन में देश बचाओ अभियान के संयोजक मधुबाला,  सचिव धर्मेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष डॉ कमल किशोर यादव अधिवक्ता, महासचिव उमेश ठाकुर, संयुक्त सचिव लालमणि सदा, तूफानी यादव, जन संघर्ष अभियान के संयोजक सुभाष जोशी आदि ने भाग लिया।

श्री यादव ने अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दायरे में लाने स्वामीनाथन आयोग के सिफारिश को लागू करने शाहिद किस के आश्रितों को मुआवजा देने, लखीमपुर में किसानों के हत्यारे बाप बेटे को फांसी देने, बर्खास्त करने, किसानों के सभी प्रकार के लोन को माफ करने, लोन देने, तीन लेबर कोड बिल कानून एवं बिजली बिल संशोधन कानून को रद्द करने की मांग किया।

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जहां एक और केंद्र कि मोदी सरकार के द्वारा किसानों के साथ क्रूर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है वहीं बिहार में पलटासन की सरकार नीतीश कुमार द्वारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज कर दमनात्मक एवं क्रूर मजाक कर रही है। जहां एक ओर राम आएंगे अंगना सजाएंगे, पत्थर की राम हेतु सड़क एवं मंदिर को सजाई जाती है वहीं दूसरी ओर अन्नदाता किसान जो सच्चे अर्थों में भगवान हैं उनके लिए कांटी कील बिछाई जा रही है। सड़क पर दीवाल बनाकर रास्ता अवरूद्ध की जा रही है।

समाजसेवी किसान नेताओं ने किसान मजदूर जनविरोधी मोदी नीतीश सरकार को 2024-25 में उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.