डॉ आलोक रंजन घोष को बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनने पर बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने दी बधाई

डॉ आलोक रंजन घोष को बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनने पर बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने दी बधाई 



डॉ आलोक रंजन घोष, आईएएस कृषि निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे 


S.K.Verma


खगड़िया (बिहार)। बिहार निर्वाचन विभाग में विशेष सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर खगड़िया के तत्कालीन ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष जो वर्तमान में बिहार के कृषि निदेशक हैं को पदस्थापित किया गया। डॉ घोष कृषि मंत्री निदेशक के पद पर अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने एक ईमानदार आईएएस अधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष को निर्वाचन विभाग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आगे डॉ वर्मा ने कहा मुझे विश्वास है जिस प्रकार डॉ आलोक रंजन घोष खगड़िया में ज़िला पदाधिकारी के रुप में अपने कार्यकाल के दौरान स्वर्णिम इतिहास की रचना की, उसी प्रकार की कार्य शैली व क्षमता के अनुरुप निर्वाचन विभाग में भी कार्यों का संपादन लोकहित में करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.