16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा का देशव्यापी ग्रामीण आम हड़ताल पर होगी धरना प्रदर्शन सभा, पुतला दहन

16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा का देशव्यापी ग्रामीण आम हड़ताल पर होगी धरना प्रदर्शन सभा, पुतला दहन



मोदी सरकार पूंजीपतियों के लिए बिछाती है महंगी कालीन, अन्नदाता किसान के लिए सड़कों पर ठोक रही है कील - किरण देव यादव


ट्रेड यूनियन से जुड़े किसान मजदूर छात्र नौजवान महिलाएं संविदा कर्मी से आंदोलन में भाग लेने का किया अपील


किसानों के अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने को लेकर संघर्ष जारी रहेगा - किसान मोर्चा


खगड़िया। देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश नेता किरण देव यादव ने दिल्ली के शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के साथ दमन करने, जनतांत्रिक अधिकार का हनन करने, सड़क पर बेरीकेटिंग करने, कील ठोकने, सड़क को अवरुद्ध करने तथा पटना में आंदोलनकारी शिक्षकों पर लाठी चार्ज करने, शिक्षकों का अधिकार पर कुठाराघात करने, शिक्षकों का मानसिक शारीरिक श्रम शोषण करने, भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को एनडीए का समर्थन नहीं करने पर बदले की भावना से साजिशन आजीवन कारावास की सजा दिलवाने, बिहार सरकार द्वारा जनता के साथ धोखा देने, दल बदल गठबंधन कर जनता को मूर्ख बनाने एवं विकास का कार्य ठप्प करने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए घोर निंदा किया तथा मोदी एवं नीतीश की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए 16 फरवरी 2024 को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की नीतीश सरकार का पुतला दहन करने, देशव्यापी आम ग्रामीण हड़ताल करने तथा प्रतिरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा।

समाहरणालय के समक्ष धरना स्थल पर देश बचाओ अभियान की बैठक की अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया। 

बैठक में अभियान के महासचिव उमेश ठाकुर, संयुक्त सचिव लालमणि सदा, सचिव धर्मेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष कमल किशोर यादव, संयोजक मधुबाला, चंद्रशेखर मंडल, राम सुचित पासवान, पंकज कुमार, गौतम पासवान, तितली भारती, कालेश्वर ठाकुर, गणेश तांती आदि ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए अभियान के संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूंजी पतियों के लिए महंगी कालीन बिछाती है वही देश के अन्नदाता किसानों के आगे सड़क पर कील ठोककर सड़क को अवरूद्ध की जाती है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षक आशा ममता आंगनबाड़ी सेविका सहायिका रसोइया किसान मजदूर पर लाठी चार्ज करती है। जो घोर निंदनीय है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.