सांसद महबूब अली कैसर का सपहा गांव में किया गया भव्य स्वागत

सांसद महबूब अली कैसर का सपहा गांव में किया गया भव्य स्वागत



अंग वस्त्र एवं पुष्प माला से सांसद सहित दर्जन भर समाजसेवियों को किया गया सम्मानित

समाजसेवी किरण देव यादव ने सांसद महोदय को सौंपा 10 सूत्री मांग पत्र

महेशखूंट खगड़िया।

सांसद महबूब अली कैसर का समसपुर सरपंच सपहा निवासी रविंद्र यादव के आवास पर भव्य स्वागत किया गया। वहीं सांसद कैसर जी को अंग वस्त्र एवं पुष्पमाला से सम्मानित किया गया।
पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव, सरपंच रविंद्र यादव सरपंच संघ के महासचिव मनोज कुमार ने 10 सूत्री मांग पत्र सांसद महोदय को सौंपा।
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने सरपंच को एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, 2006 से पेंशन चालू करने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन उन अधिकार देने, अलौली में हाई स्कूल फील्ड को स्टेडियम बनाने, अलौली में डिग्री कॉलेज खोलने, खगड़िया से अलौली तक ट्रेन जल्द चालू करवाने, खगड़िया जमालपुर जाने वाली ट्रेन को मानसी से चलाने,  मानसी से पटना तक एक जोड़ी डीएमयू ट्रेन चलने, अलौली में कला भवन निर्माण करने, वृद्ध आश्रम खोलने आदि 10 सूत्री मांग किया।
इस अवसर पर मुखिया मणिलाल सिंह, अशोक यादव , राहुल कुमार, कुंदन कुमार, रंजीत यादव, खुशी कुमारी, वंदना कुमारी, आशा देवी, बसंत राज, बेलदौर सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह, लोजपा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मासूम, दिनेश चौधरी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.