परम पूज्य श्री सद्गुरु देव श्री श्री 1008 श्री आत्मानंद जी सरस्वती महाराज जी के चरणों में कोटि कोटि नमन
रिपोर्ट:- सुरेश हनवत सिह (बारवा)
खबर:- राजस्थान बारवा
दाता की फौज करे मौज दाता की फौज ने भी भोजन व्यवस्था में अचछा संयोग रहा गाँव के हर यूवा ने तन मन धन से सयोग दिया सुरेश हनवत सिह बारवा ने बताया की
श्री आत्मधाम गुरु मन्दिर महातीर्थ बाडवा के निर्माण से लेकर प्रतिष्ठा महोत्सव तक जिन जिन गुरु भक्तों ने अपनी ओर से तन मन और धन से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जो भी संभव हुआ आपने अपनी ओर से जो सेवा देकर जो सराहनीय सेवाओं का लाभ लेकर समाज में जो सराहनीय कार्य करके राजपुरोहित समाज के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया हैं।उसके लिए आप सभी गुरु भक्तों को कोटि-कोटि नमन करता हूं
सम्पूर्ण राजपुरोहित समाज को आप जैसे परम गुरु भक्तों पर गर्व है। ओर श्री धर्म नगरी बाडवा कि पुण्य धरती ओर बाडवा के सभी निवासियों के साथ सभी समाज बन्धुओं को कोटि-कोटि नमन एवं वंदन।🎪आप पर सदैव श्री सद्गुरु देव जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे।
..........✍️


