सांसद ने 10 किलोमीटर पीछाकर, महिला की चेन छिनने वाले अपराधियों को पकड़वाया।
औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह सासाराम से लौट रहे थे। तभी रास्ते एक महिला ने उन्हें बताया कि उनका चेन छीन कर बाइक सवार भाग रहे हैं। भाग रहे बाइक सवार अपराधियों का सांसद सुशील सिंह ने अपने गाड़ी से 10 किमी तक पीछा किया। इस दौरन अपराधियों ने सांसद पर पिस्टल तक तान दी, और धमकी दी कि पीछा किया तो गोली मार देंगे। लेकिन सांसद अपनी गाड़ी से उनका पीछा कराते रहे। फिर एक जगह अपराधियों की बाइक गिर गयी और वो खेत में भागने लगे। तब सांसद के सुरक्षाकर्मियों व पुलिस पैट्रोल पार्टी ने उन्हें घेरकर पकड़ा।


