पंचायती राज दिवस सेमिनार कार्यक्रम पटना में पंचायती राज पीठ, सीएनएलयू एवं यूसीएस द्वारा किरण देव यादव हुए सम्मानित।

पंचायती राज दिवस सेमिनार कार्यक्रम पटना में पंचायती राज पीठ, सीएनएलयू एवं यूसीएस द्वारा किरण देव यादव हुए सम्मानित।




सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर जिले के तीन समाजसेवी सरपंच हुए सम्मानित, वधाइयां की सिलसिला जारी, लगा तांता


खगड़िया


बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ खगड़िया के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव को चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना, पंचायती राज पीठ, एवं यूनिवर्सल कंसलटिंग सर्विस द्वारा पंचायती राज दिवस सम्मान सेमिनार कार्यक्रम में सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, पुष्पमाला, अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। वहीं जिले के महासचिव पश्चिमी ठाठा के सरपंच मनोज कुमार, अलौली सरपंच रंजू कुमारी को भी सामाजिक न्याय व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
इधर, समाजसेवी किरण देव यादव, मनोज कुमार, रंजू कुमारी को कई लोगों कमल किशोर यादव, दानवीर यादव, चंपा राय, इशरत खातून, लाली किन्नर, मधुबाला उमेश तितली भारती अरुण वर्मा आदि ने वधाई शुभकामनाएं दिया। कहा कि सम्मानित होने पर मनोबल बढ़ता है। वधाइयां का सिलसिला जारी है तथा वधाईयां का तांता लगा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.