29 अप्रैल को सामाजिक न्याय आंदोलन का नवगछिया में होगा बहुजन संसद का आयोजन - रिंकू यादव

29 अप्रैल को सामाजिक न्याय आंदोलन का नवगछिया में होगा बहुजन संसद का आयोजन - रिंकू यादव



बहुजनों के भविष्य हेतु बहुजन संसद मील का पत्थर साबित होगा - गौतम प्रीतम


खगड़िया से 20 प्रतिनिधि लेंगे भाग, बहुजनों के अधिकार हेतु एकजूटता का किया जाएगा इजहार - किरण देव यादव


मनुवादी संप्रदायिक पूंजीवादी फासीवादी के खिलाफ सम्मान हिस्सेदारी बराबरी के लिए बहुजन संसद में भाग ले - के डी यादव


खगड़िया


 सामाजिक न्याय आंदोलन के बैनर तले 29 अप्रैल 2023 को भागलपुर जिले के नवगछिया मकंदपुर चौक निकट आनंद निलय भवन में बहुजन संसद का आयोजन किया जाएगा।

उक्त आशय की जानकारी सामाजिक न्याय आंदोलन के नेता देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने दिया।

श्री यादव ने बताया कि मनुवादी संप्रदायिक कॉरपोरेट फासीवादी हमले के खिलाफ तथा सम्मान, हिस्सेदारी व बराबरी के लिए बहुजन संसद का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि बहुजन संसद की अध्यक्षता सामाजिक न्याय आंदोलन के नेता रिंकू यादव, संचालन गौतम कुमार प्रीतम एवं नसीब रविदास करेंगे तथा मुख्य वक्ता बहुजन चिंतक डॉक्टर विलक्षण रविदास, पत्रकार लेखक डॉ सिद्धार्थ, पूर्व विधायक केडी यादव, प्रोफ़ेसर डॉ सुभाष चंद्र, मुख्तार अंसारी, एनके नंदा सहित दर्जनों विद्वान वक्ता होंगे।

श्री यादव ने कहा कि खगड़िया जिला से 20 प्रतिनिधि सामाजिक न्याय आंदोलन के बहुजन संसद में भाग लेंगे। बहुजनों के भविष्य लिए उक्त बहुजन संसद मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.