1 मई को दुनियां के मजदूरों एक हो, का नारा बुलंद कर मजदूरों की हक की लड़ाई किया जाएगा तेज - किरण देव यादव।

1 मई को दुनियां के मजदूरों एक हो, का नारा बुलंद कर मजदूरों की हक की लड़ाई किया जाएगा तेज - किरण देव यादव।



अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आहूत रैली प्रदर्शन सभा में अधिकाधिक संख्या में किसान मजदूरों से भाग लेने का किया अपील।


खगड़िया। 


देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 1 मई 2023 को विश्व मजदूर दिवस को मजदूरों के सवाल को लेकर प्रदर्शन एवं सभा किया जाएगा। तथा दुनियां के मजदूरों एक हो, का नारा बुलंद किया जाएगा।

श्री यादव ने कहा कि असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन, खेत मजदूर किसान सभा, भाकपा माले एवं देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन परिसर में एकत्रित होकर सभा एवं पुतला दहन किया जाएगा तथा रैली निकालकर टेंपो स्टैंड कमलपुर चौक के निकट मजदूर सभा का आयोजन किया जाएगा।

उक्त आंदोलन में सुनील कुमार धर्मेंद्र कुमार चंद्रजीत यादव शंकर पासवान सीमा देवी नीतू देवी मूंगा देवी बिजली देवी सहित सैकड़ों मजदूर किसान भाग लेंगे।

श्री यादव ने कहा कि न्यू लेबर एक्ट, निजीकरण, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, फासीवाद पूंजीवाद मनुवाद के खिलाफ एवं न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने, मजदूरों को हक हकूक अधिकार देने, 8 घंटा ड्यूटी करने आदि सवाल को लेकर प्रदर्शन सभा किया जाएगा एवं महामहिम राष्ट्रपति को 8 सूत्री मांग पत्र भेजा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.