कॉपरेटिव बैंक की राशि साढ़े 12 लाख लुट के मामले का एसपी ने किया उद्भेदन, घटना में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार. पांच अभी है फरार, लूट की दो लाख रुपए की राशि बरामद ।
शेखपुरा।
शहर के वीआईपी रोड में एसपी आवास से महज कुछ दूरी पर 24 जनवरी को कोऑपरेटिव बैंक का 12:50 लाख रुपया लूट के मामले का उद्भेदन हो गया है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि इस लूट कांड के मामले में कुल 8 अपराधी शामिल थे जिनमें 3 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है इसके साथ हैं लूट का दो लाख रुपया भी बरामद कर लिया गया है और लूट कांड में प्रयुक्त दो बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। कॉपरेटिव बैंक का रुपया बाइक पर लेकर आउटसोर्सिंग कर्मी वीआईपी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहे थे उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने एक सुनियोजित योजना के तहत रुपए लेकर जा रहे कर्मियों के मोटरसाइकिल को धक्का मारते हुए उक्त रूपए को लूट लिया था तथा हथियार का भय दिखाकर सभी अपराधी रुपए लेकर फरार हो गए थे।


