बेगूसराय जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर खेल एवं पेंटिंग प्रतियोगिता की विजेता को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया।

बेगूसराय जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर खेल एवं पेंटिंग प्रतियोगिता की विजेता को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया।




बेगूसराय जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने आज कारगिल विजय सभा भवन में राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023 के अवसर पर महिला एवं बाल विकास नगर निगम बेगूसराय द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल विधाओं में उपलब्धि हासिल करने वाली कुल 24 बालिकाओं एवं पेंटिंग प्रतियोगिता की विजेता कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 3 प्रतिभागियों सहित कुल 27 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती  सुगंधा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  भुवन कुमार डीपीओ (एसएसए) मोहम्मद जमाल मुस्तफा, डीपीएम  संजय कुमार सहित महिला एवं बाल विकास नगर निगम कार्यालय बेगूसराय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी अन्य संबंधित मौजूद थे।



इस मौके पर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में खेल और संरचनाओं के विकास तथा विभिन्न खेल विधाओं में बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबंध है उन्होंने कहा कि अमूमन शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाली बालिकाओं को अलग-अलग अवसरों पर सम्मानित किया जाता रहा है परंतु आज राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल विधाओं के पदक विजेताओं को सम्मान प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं को भूमिका को विस्तार देने हेतु प्रेरित करना है, उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में शामिल खिलाड़ियों के अनुभव को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। जिनमें उनके द्वारा जिले में खेल संरचनाओं के विकास के संबंध में सामने लाए गए तथ्यों को ध्यानगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इंडोर गेम के विकास के लिए आवश्यक पहल की जाएगी। उन्होंने आज सम्मान प्राप्त करने वाली राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पदक विजेताओं को समाज के लिए प्रेरक बताते हुए उन्हें अपने स्तर से भी बालिकाओं को खेल को कैरियर स्वरूप अपनाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। बताते चलें कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती सुगंधा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाए जाने के उद्देश्यों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि बालिकाओं को और भी अवसर दिए जाने की आवश्यकता है उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने बच्चियों को समान अवसर प्रदान करते हुए उसके सपनों को पूरा होने का अवसर दें।

कार्यक्रम के दौरान ताइक्वांडो खिलाड़ी रागिनी कुमारी एवं भारोत्तोलन की खिलाड़ी रागिनी कुमारी ने अपने खेल अनुभवों को साझा किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.