पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार



मोतिहारी में पुलिस ने चाकू किया बरामद, आधे घंटे में सुलझाया मामला।


मोतिहारी :- पारिवारिक कलह में एक पति ने अपने पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद आधे घंटे के अंदर बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के सुसवनिया गांव की है।मृतका की पहचान साकिर अंसारी की 20 साल की पत्नी मरतुजा खातून के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा आरोपी साकिर का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि साकिर ने गुस्से में चाकू से अपनी पत्नी की हत्या कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। छापेमारी टीम में ट्रैफिक डीएसपी अभिषेक कुमार, बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.