बेगूसराय की बेटी पुतुल कुमारी ने अपने अनोखे कारनामें से राज्य स्तर पर किया जिले का नाम रौशन।

बेगूसराय की बेटी पुतुल कुमारी ने अपने अनोखे कारनामें से राज्य स्तर पर किया जिले का नाम रौशन।



कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता जरा एक पत्थर तो तबियत से ईमानदारी और संघर्ष से उछालो यारो

 दुनिया का कोई भी काम असंभव नहीं है।जो काम जितना कठिन होगा उस काम मे उतना ही शानदार सफलता मिलता है।



 बेगूसराय की बेटी पुतुल कुमारी पिता शिक्षक शंभू प्रसाद सिंह ग्राम सिंहमा थाना मटिहानी प्रखण्ड मटिहानी की है जो अपनी उच्च शिक्षा स्नाकोत्तर विज्ञान संकाय से प्रथम स्थान हासिल कर चुकी है। लेकिन अलग अलग प्रतियोगिता या सरकार के द्वारा चलाया जा रहा हर प्रोजेक्ट में भूमिका निर्वहन की जज्बात व जुनून रखती है इसी कड़ी में उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय के द्वारा उर्दू प्रशिक्षण मैं शानदार सफलता हासिल कर गंगा जमुनी तहजील में एक चार चांद लगाने के उपरांत उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण शह सम्मान समारोह मैं उर्दू निदेशालय के डायरेक्टर व अवर सचिव इमरान व निवर्तमान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी साहब से सम्मानित होकर आने वाले सभी युवाओं और छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी। 



जिस अभ्यर्थी के पास कोई भी प्रकार का कार्य करने का हुनर है तो उसके लिए हर काम हर भाषा मुमकिन है। वही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने बधाई देते हुए ईश्वर से उज्जवल भविष्य की कामना किये हैं। उनकी हौसले जज्बात जुनून को सलाम किया।लक्ष्य और उद्देश्य में अवश्य कामयाब होने हेतु आशीर्वाद दिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.