होली, मार्च क्लोजिंग, चुनाव के मद्देनजर पंच सरपंच का मानदेय भत्ता जल्द भुगतान की जाय - किरण देव यादव

होली, मार्च क्लोजिंग, चुनाव के मद्देनजर पंच सरपंच का मानदेय भत्ता जल्द भुगतान की जाय - किरण देव यादव



अलौली। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने होली एवं चुनाव के मद्देनजर पंच सरपंचों का लंबित मानदेय वेतन जल्द भुगतान करने की मांग किया है। 

श्री यादव ने कहा कि पंच सरपंच का नियत एवं विशेष भत्ता, भवन किराया राशि, कंटीन्जेंसी राशि, एक अरब 12 करोड़ 32 लाख रुपए विगत 8 फरवरी 2024 को ही आवंटन निर्गत हो चुकी है, जिसमें पूर्व बकाया राशि भी सन्निहित है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के सहसंयोजक किरण देव यादव ने कहा कि जिलाधिकारी, डीपीआरओ, बीडीओ, बीपीआरओ को कई बार ध्यानाकर्षण के बावजूद पदाधिकारी की लापरवाही के कारण जनप्रतिनिधियों के खाते पर ट्रांसफर भुगतान नहीं की गई है। सामने होली, मार्च क्लोजिंग एवं लोक सभा चुनाव है। जिससे तीन महीना व्यवधान होने से अनावश्यक विलंब हो जाएगी, लंबित रह जायेगी, जिससे जनप्रतिनिधियों को काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा तथा रंगीन होली रंगहीन बेरंग हो जाएगा।

लंबित वेतन भत्ता भुगतान हेतु समीक्षात्मक बैठक यशवंत होटल सभागार में हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।

बैठक में राजेंद्र यादव, मनोज कुमार, रविंद्र यादव, दिलीप केसरी, कुलदीप सिंह, सिंधु प्रसाद, श्रवण कुमार, रंजू कुमारी, अनुराधा देवी, आदि जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। श्री यादव ने अपने-अपने ग्राम कचहरी से लंबित डाटा कागजात डीपीआरओ को प्रेषित करने की सुझाव दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.