बिहार में घूस लेते पकड़ाया अधिकारी करने लगा ड्रामा, घसीटती हुई अपने साथ ले गयी निगरानी की टीम
सहरसा
बिहार में घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया एक अधिकारी ड्रामा करने लगा. निगरानी की टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. घूसखोर अधिकारी ने बड़े मजे से घूस लिया. फिर जैसे ही निगरानी की टीम उसके सामने पहुंची उसने ड्रामा शुरू कर दिया. वह रोने, चीखने-चिल्लाने के साथ साथ बेहोश होने का नाटक करने लगा. लेकिन ड्रामा काम नहीं आया. निगरानी विभाग की टीम उसे घसीटते हुए अपनी गाड़ी के पास ले गयी।

