ग्रामीण उधमिता, स्वच्छता, सामाजिक उधमिता,व्यावसायिक उद्यमिता शिक्षा प्रकोष्ठों के लिए स्थिरता रैंकिंग पर मिश्री सदा महाविद्यालय सोनिहार में पोस्टर लॉन्च।

ग्रामीण उधमिता, स्वच्छता, सामाजिक उधमिता,व्यावसायिक उद्यमिता शिक्षा प्रकोष्ठों के लिए स्थिरता रैंकिंग पर मिश्री सदा महाविद्यालय सोनिहार में पोस्टर लॉन्च।




प्रोजेक्ट एसोसिएट त्रिभुवन कुमार ने कहा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार का अधिनस्त महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के आलोक में नई शिक्षा नीति को बढ़ा  ग्रामीण परिवेश क्षेत्र अंतर्गत महाविद्यालय में उच्च शिक्षा को व्यवस्थित महाविद्यालयों के द्वारा विधि व्यवस्था को अवलोकन व महाविद्यालय के द्वारा किया हुआ सराहनीय कार्य सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं को देखने व सीखने व सस्टेनेबल करने हेतु मिश्री सदा महाविद्यालय सोनिहार पहुँचे। वही त्रिभुवन कुमार ने कहा महाविद्यालय के अंदर ग्रीन केंपस सरफेस वाटर हार्वेस्टिंग रूफटॉप हार्वेस्टिंग जल संचय वेस्ट मैनेजमेंट रूफटॉप सोलर सिस्टम साफ सफाई सहित संपूर्ण सुविधाएं का पूरे परिसर में बारीकी से देखे। उपरोक्त सम्पूर्ण व्यवस्था को गहन रुप से देखे व विद्युत अर्जन हेतु सोलर सिस्टम का व्यवस्था करने का सुझाव महाविद्यालय प्राचार्य महोदय को दिए। महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओ और कॉलेज प्रशासन फैकेल्टी मेंबर सहित सदस्यों से कम्युनिकेशन बनाने हेतु सेल का गठन करने का अनुरोध किये। महाविधालय प्रशाशन से स्टूडेंट सेल्फ हेल्प ग्रुप बनवाने का अनुरोध किए। महाविद्यालय की ओर से ग्रामीण परिवेश क्षेत्र में स्वच्छता,जल संचय,विद्युत संचय,कचरा प्रबंधन सहित उपरोक्त बिंदुओं जैसे कार्य करने हेतु फैकेल्टी मेंबर का टीम गठन करने का महत्वपूर्ण सुझाव दिए मेंटोर व रिसोर्स पर्सन आशीत कुमार ने कहे अपने परियोजना सहयोगियों को कॉलेजों में भेजते हैं ताकि बिहार के कॉलेजों में सस्टेनेबिलिटी पहलुओं पर अच्छे काम के बारे में स्पष्ट रूप से समझा जा सके। हम एक स्थायी परिसर को बढ़ावा देने के लिए आवश्यकता और आवश्यकता पर कॉलेजों को संवेदनशील बनाना चाहते हैं और उनकी भागीदारी के आधार पर हम उनके प्रयासों को पहचानेंगे और दस्तावेज करेंगे। कॉलेज अपने संस्थान में आने वाले हमारे सहयोगियों के समर्थन से SERSEC समिति भी बनाएंगे ताकि वे स्थायी परिसर और उद्यमिता पर काम कर सकें। वही महाविद्यालय प्राचार्य रामेश्वर महतो ने कहा शिक्षा मंत्रालय सुदूरवर्ती ग्रामीण परिवेश क्षेत्र के महाविद्यालयों में अपने प्रोजेक्ट एसोसिएट को भेजकर सराहनीय पहल किए हैं इससे हम सभी महाविद्यालय परिवार को हिम्मत हौसला मिलता है साथ ही शिक्षा मंत्रालय से विशेष अपेक्षा करते हैं। हमारे महाविद्यालय के संपूर्ण व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए ऊपरी पायदान पर स्थान देने का कृपा प्रदान करेंगे।

डॉ राज किशोर प्रसाद डॉ राम विनोद प्रसाद प्रोफ़ेसर नंदकुमार प्रसाद सिंह प्रोफेसर राम सुरेश राय सतीश प्रसाद सिंह डॉ सुशील कुमार वर्मा प्रोफेसर अरुण कुमार प्रोफेसर अरुण कुमार चौरसिया शशि भूषण प्रसाद चौरसिया धर्म प्रकाश वर्मा दिनेश प्रसाद चौधरी शशि भूषण कुमार डॉक्टर शंभू कुमार गुप्ता प्रोफेसर आनंद चंद्र झा प्रोफेसर सुधीर कुमार चौरसिया पूनम कुमारी अमरदीप प्रसाद प्रोफेसर राम पुकार गुप्ता बैद्यनाथ प्रसाद चौरसिया सहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.