पुलवामा के 40 शहीदों के प्रति कैंडल जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
पुलवामा के शहीदों के दोषी एवं बम विस्फोट के जिम्मेदार पर कार्रवाई एवं जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक की जाय - किरण देव यादव
अलौली
देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के तत्वाधान में पुलवामा के 40 शहीदों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर एवं कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई तथा पुलवामा के शहीद जवान अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंच जाएंगे, नारों को बुलंद किया गया।
देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय सचिव किरण देव यादव ने कहां की पुलवामा के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब बम विस्फोट की उच्च स्तरीय पारदर्शी जांच होगी, जिम्मेवार गिरफ्तार होंगे, दोषी पर कड़ी कार्रवाई होगी, घटना का उच्च स्तरीय पारदर्शी जांच कर जांच रिपोर्ट को उजागर कर सार्वजनिक किया जाय एवं पुलवामा के शहीदों के आश्रितों को नौकरी एवं घोषित मुआवजा मिलेगी। तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी किंतु आज तक केंद्र सरकार के द्वारा ऐसा नहीं किया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलवामा के शहीदों के आत्मा को न्याय मिले। उक्त बड़ी साजिशपूर्ण घटना को आज तक ठंडे बस्ते में डालना बहुत बड़ी साजिश की बू आ रही है।
सरपंच रंजू कुमारी, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष सह चंद्रकिरण सोशल मीडिया के मुख्य संपादक किरण देव यादव, संवाददाता मोहम्मद सोहेल, अभियान से जुड़े दानवीर यादव दिनेश शाह कमल किशोर यादव नयन कुमार चंद्रजीत यादव सुनील कुमार धर्मेंद्र कुमार आदि ने 2 मिनट का मौन रखकर तथा कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया।


