यूनियन बैंक, मुम्बई के DGM संजीव सिंगला का होगा जोरदार स्वागत, 24 जनवरी को महेशखूंट में लगेगा मेगा ऋण आउटरीच कैम्प - सोनू कुमार, LDM

यूनियन बैंक, मुम्बई के DGM संजीव सिंगला का होगा जोरदार स्वागत, 24 जनवरी को महेशखूंट में लगेगा मेगा ऋण आउटरीच कैम्प - सोनू कुमार, LDM 



Arvind Verma


खगड़िया ज़िले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत महेशखुंट में 24 जनवरी को आयोजित होने वाले जीविका वित्त पोषण शिविर में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के केंद्रीय कार्यालय, मुंबई के उप महा प्रबंधक संजीव सिंगला का खगड़िया की धरती पर स्वागत एवं अभिनंदन किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए लीड बैंक प्रबंधक सोनू कुमार ने मीडिया से कहा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर तैयारियां जोर सोर से की जा रही है। आगे उन्होंने कहा जीविका दीदियां और उद्यमियों के लिए मेगा ऋण आउटरीच कैम्प का भी आयोजन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.