जीविका दीदियों के बीच तीन करोड़ इकतीस लाख पचास हज़ार रुपए का ऋण बंटा, लोन उत्सव में दिखा उत्साह

जीविका दीदियों के बीच तीन करोड़ इकतीस लाख पचास हज़ार रुपए का ऋण बंटा, लोन उत्सव में दिखा उत्साह



जीविका दीदियों की कर्मठता से महिला सशक्तीकरण प्रगति के पथ पर - संजीव संगला, डीजीएम


मुंबई के डीजीएम संजीव सिंगला का एलडीएम सोनू कुमार ने किया स्वागत 

 


Arvind Verma


खगड़िया (बिहार)



लोन उत्सव का नज़ारा दिखा महेशखूंट स्थित यूनियन बैंक द्वारा आयोजित मेगा ऋण आउटरीच कैम्प में।जीविका दीदियों और उद्यमियों के बीच उत्साह का माहौल था। कैम्प के उद्घाटक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, मुंबई के डीजीएम संजीव सिंगला का स्वागत अंग वस्त्र प्रदान कर खगड़िया ज़िले के लीड बैंक प्रबंधक सोनू कुमार ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में डीजीएम संजीव सिंगला ने जीविका दीदियों के कार्य कलापों से खुशी का इजहार करते हुए कहा आपके मेहनत और परिश्रम को देखकर मुझे लगता है की नारी सशक्तीकरण प्रगति के पथ पर प्रगतिशील हो रही है। बैंक कभी भी आपको पूंजी का अभाव नहीं होने देगी। 



आगे उन्होंने कहा उद्यमियों का विकास तभी संभव है जब विश्वास और लगनशील होकर सामग्रियों का उत्पादन करें और बाज़ार में निरंतर मांग के अनुरूप उत्पादित सामग्रियां उपलब्ध कराते रहें। डीजीएम संजीव सिंगला ने सफ़ल दीदियों से कहा अपने इर्द गिर्द की दीदियों को प्रेरित करते रहें। डीजीएम ने संबंधित बैंकर्स के हौसला को भी बढ़ाया और उन्हें बधाई भी दिया।  बैंक द्वारा कुल तीन करोड़ इकतीस लाख पचास हज़ार रूपए का लोन दीदियों और उद्यमियों के बीच वितरित किया गया। भागलपुर स्थित यूनियन बैंक के रीजनल मैनेजर परशुराम सिंह तथा लीड बैंक प्रबंधक सोनू कुमार ने भी अपने अपने विचार रखे। उक्त अवसर पर जीविका के फाइनेंस मैनेजर सन्तोष कुमार, रीजनल ऑफिस, भागलपुर के नीतेश कुमार, सी एस आर योजना के तहत प्रोग्राम के लिए मैनेजर सुश्री सृष्टि सहित सभी शाखा प्रबंधक, जीविका अधिकारी और लाभार्थी महिलाएं मौजूद थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.