नव वर्ष पर जयमंगलागढ़ में बड़ा फैसला: माता जयमंगलागढ़ का गर्भगृह बंद, श्रद्धालुओं ने बाहर से किए दर्शन, नौका विहार भी रहा ठप।

नव वर्ष पर जयमंगलागढ़ में बड़ा फैसला: माता जयमंगलागढ़ का गर्भगृह बंद, श्रद्धालुओं ने बाहर से किए दर्शन, नौका विहार भी रहा ठप।




नव वर्ष के मौके पर जहां एक ओर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, वहीं जयमंगलागढ़ में माता जयमंगलागढ़ के दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों को कुछ अलग ही स्थिति का सामना करना पड़ा।

नव वर्ष के अवसर पर जयमंगलागढ़ स्थित प्रसिद्ध माता जयमंगलागढ़ मंदिर का गर्भगृह प्रशासनिक निर्णय के तहत बंद रखा गया। इसके चलते दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गर्भगृह के बाहर से ही माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।



श्रद्धालुओं का कहना है कि नव वर्ष पर माता के दर्शन की विशेष मान्यता होती है, ऐसे में गर्भगृह बंद रहने से उन्हें थोड़ी निराशा जरूर हुई, लेकिन आस्था में कोई कमी नहीं आई।

वहीं, सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर इस वर्ष मंदिर परिसर में सख्ती देखने को मिली। इसके साथ ही जयमंगलागढ़ में होने वाला प्रसिद्ध नौका विहार भी नव वर्ष के दिन पूरी तरह बंद रहा, जिससे पर्यटक गतिविधियों पर असर पड़ा।

“हर साल नव वर्ष पर नौका विहार चलता है, लेकिन इस बार बंद रहने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मायूसी हुई।”

हालांकि गर्भगृह और नौका विहार बंद रहने के बावजूद माता जयमंगलागढ़ के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था अडिग रही और बड़ी संख्या में भक्तों ने जयकारों के साथ नव वर्ष की शुरुआत की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.