आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मददेनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बेगूसराय श्री तुषार सिंगला द्वारा कोषांगों का निरीक्षण किया गया।

आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मददेनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बेगूसराय श्री तुषार सिंगला द्वारा कोषांगों का निरीक्षण किया गया।



इस अवसर पर सहायक समाहर्ता श्री अजय यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 


सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बाजार समिति में मतगणना हॉल एवं बज्रगृह का निरीक्षण किया गया, तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके बाद ईवीएम कोषांग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्य की समीक्षा की तथा ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।



जिला पदाधिकारी ने बाजार समिति में साफ-सफाई कराने, लाईटिंग एवं पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बाजार समिति में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाते हुए मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया है।


उन्होंने मतदान के दिन बाजार समिति में जमा होने वाले पोल्ड इवीएम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने मतदान के दिन बाजार समिति में आने-वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलता रहे।



इसके साथ ही बाजार समिति में पोल्ड इवीएम लाने वाले मतदान कर्मी एवं प्रशासनिक डयूटी में लगे पदाधिकारियों/कर्मियों के लिए अलग-अलग प्रवेश-निकास की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। 



इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा प्रेक्षा गृह में चल रहे सामग्री कोषांग का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामग्री कार्यो की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की तथा सामग्री से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.