10 अक्टूबर से बेगूसराय के सातों विधानसभा में नामांकन की प्रक्रिया शुरु : जिला निर्वाचन पदाधिकारी
नामांकन का समय अवधि पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक।
नामांकन 10 अक्टूबर से लेकर 17 तक।
खबर बेगूसराय से --
जिला निर्वाचन पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि जिले के सभी सातों विधानसभा में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा 10 अक्टूबर से होने वाले नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सभी विधानसभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभ्यर्थी अपना नामांकन करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नामांकन स्थल पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है उन्होंने कहा सभी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नामांकन स्थल के आसपास 100 मीटर के क्षेत्र में धारा 163 भा०ना०सु०सं के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी की गई है। इसके तहत नामांकन स्थल के आसपास 100 मीटर के रेंज में किसी भी स्थान पर पांच या पांच से अधिक लोग किसी भी स्थान पर खड़े नहीं रहेंगे। शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदेश का पालन करना होगा। निर्वाची पदाधिकारी का आदेश सरकारी सेवको, शवयात्री ,मरीजों को ले जाने वाले एंबुलेंस सेवा पर लागू नहीं होगा। नामांकन के समय प्रत्याशियों का दो शपथ पत्र, एक आपराधिक रिकार्ड और दूसरा संपत्ति विवरण से संबंधित उन्हें शपथ पत्र देना होगा। इसके अलावा प्रस्तावक और समर्थन की मतदाता सूची तथा एससी /एसटी उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा।
डीएम ने कहा जिले के अंतर्गत 141- चेरियां वरियारपुर विधानसभा का नामांकन मंझौल अनुमंडल में, 142 - बछवाड़ा विधानसभा और 143- तेधड़ा विधानसभा का नामांकन तेधड़ा अनु मंडल में ,144- मटिहानी विधानसभा और 146- बेगूसराय विधानसभा का नामांकन सदर अनुमंडल बेगूसराय में, 145- साहेबपुरकमाल विधानसभा का नामांकन बलिया अनुमंडल में एवं 147- बखरी विधानसभा का नामांकन बखरी अनुमंडल कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे दिन से लेकर अपराह्न 3 बजे दिन तक होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को यह सख्त निर्देश दिया कि नामांकन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करना है। इसके साथ ही नामांकन का वीडियो ग्राफी करने का भी निर्देश दिया गया। नामांकन स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा एएमएफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया ।


