बेगूसराय के सिमरिया गंगा धाम में हरकी पौड़ी की तर्ज पर बने पहले रिवर फ्रंट निर्माण कार्य का लोकार्पण

बेगूसराय के सिमरिया गंगा धाम में हरकी पौड़ी की तर्ज पर बने पहले रिवर फ्रंट निर्माण कार्य का लोकार्पण 




आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गई। सिमरिया गंगाधाम स्थित कार्यक्रम स्थल को सुसज्जित ढंग से सजाया गया था।बिहार सरकार के द्वारा सिमरिया गंगा धाम में 3535.57 करोड़ की लागत से हरकी पौड़ी के तर्ज पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 1094 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 550 मीटर में सीढ़ी घाट एवं रिवर फ्रंट बनाया गया है। गंगा घाट किनारे चेंजिंग रूम, गंगा आरती स्थान, सुरक्षा घेरा शौचालय, तीन मंजिला धर्मशाला, पार्किंग, पार्क, वॉच टावर, कल्पवास क्षेत्र समेत आधुनिक तरीके से सिमरिया गंगा धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।



कार्यक्रम में उपस्थित बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जब से आई है तब से विकास की गंगा बहने लगी है। उन्होंने कहा कि आज बेगूसराय के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है।अब सिमरिया धाम आधुनिक तरीके से बन रहा है। इस दौरान भाजपा के नगर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि जब से डबल इंजन की सरकार आई है तब से सिमरिया धाम का भरपूर विकास हो रहा है।



नमामि गंगे के द्वारा इस पावन धाम के विकसित होने से लोगों में भी काफी खुशी देखी जा रही हैं। लोगों का कहना है कि अब हरिद्वार के तर्ज पर सिमरिया धाम भी विकसित हो रहा हैं।



डिप्टी CM विजय कुमार सिंन्हा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जब से आई है बिहार में चारों तरफ गंगा की तरह विकास की धारा बह रही है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा,जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय झा और स्थानीय विधायक एवं विधान पार्षद भी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.