एनएसयूआई मिथिला यूनिवर्सिटी ने किया कमिटी विस्तार

एनएसयूआई मिथिला यूनिवर्सिटी ने किया कमिटी विस्तार



आज ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट प्रहलाद कुमार के अध्यक्षता में कमिटी विस्तार और आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर बैठक रखा गया। कमिटी विस्तार के तहत नसरुल्लाह को सी एम कॉलेज एन एस यू आई के कार्यकारी अध्यक्ष , मो.लक्की एवम् ओमप्रकाश पासवान को यूनिवर्सिटी महासचिव एवम् मो.अमानउल्ला को यूनिवर्सिटी सचिव नियुक्त किया गया। 



 मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा काँग्रेस के प्रदेश महासचिव आदित्य सिंह ने नवनियुक्त साथी को नियुक्ति पत्र दिया। मौके पर चुनावी रननीति को लेकर राहुल सिंह ने विस्तार से चर्चा किया। वि वि अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने अपने संबोधन में मिथिला यूनिवर्सिटी में हो रहे छात्रों के समस्या और मिथिला के छात्र के साथ उपेक्षाकृत व्यवहार जो दूसरे राज्य से आए कुलपति के द्वारा किया जाता है उससे सभा को अबगत कराया। 

प्रदेश महासचिव श्री सिंह ने आज तक के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्र हित में किए गए संघर्षशील इतिहास को बताया । 

बैठक में दिवाकर सिंह, नाज बानो, जीशान खान, बिहारी बाबू, राहुल सिंह,अब्दुला, इंजाम, अभिजीत कुमार, सचिन,सज्जाद, कलाम, विकाश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.