ग्राम कचहरी अलौली सभागार में पंच सरपंच संघ का बैठक आयोजित

ग्राम कचहरी अलौली सभागार में पंच सरपंच संघ का बैठक आयोजित



विवाह भवन बनाने की उठी मांग, पंच सरपंचों के साथ सोतेलापन व्यवहार बर्दाश्त नहीं - किरण देव यादव


नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी नहीं चलेगी - पंच परमेश्वर


अलौली, खगड़िया



बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने जिलाधिकारी, एसडीओ, पंचायती राज पदाधिकारी, बीडीओ, मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री, नगर ग्रामीण विकास मंत्री, सचिव एवं प्रधान सचिव को मांग पत्र, जन आवेदन पब्लिक पेटेशन भेजकर अलौली पंचायत भवन को विवाह भवन बनाने, अलौली ग्राम कचहरी को बहुउद्देशीय हॉल यथा पंच सरपंच सामूहिक केंद्र, प्रेस क्लब बनाने, पब्लिक हॉल के रूप में प्रयोग करने, तथा डीएम महोदय द्वारा आवंटित नगर पंचायत कार्यालय पुरानी ब्लॉक भवन में चलाने या एनके यादव एमएलसी द्वारा प्रदत जनप्रतिनिधि भवन में चलाने या नौलखा भवन में चलाने या नया ब्लॉक भवन के तीन मंजिला पर चलाने एवं पंच सरपंचों का लंबित वेतन भत्ता कंटिजेंसी उपस्कर राशि जल्द भुगतान करने की मांग किया।

फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दुर्भावना राजनीति मानसिकता से ग्रसित होकर डीएम साहब को गलत झूठा रिपोर्टिंग आवेदन द्वारा किया है कि पुराना ब्लॉक भवन जर्जर है जबकि विगत दिनों ही जीर्णोधार हुआ है, सौंदर्यीकृत है, अत्याधुनिक सुविधा संसाधन से लैस है, टाइल्स लगा पेंटिंग्स किया हुआ है। जगह की भी कमी नहीं है। ब्लॉक परिसर में बस ट्रक ट्रेक्टर लगा, बालू गिट्टी रखा रहता है और नगर पंचायत का जेसीबी ट्रेक्टर रखने के लिए जगह नहीं है ? उसकी जांच किया जाए। गलत एवं झूठा रिपोर्टिंग करने पर कार्यपालक पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाए। खगड़िया एवं अलौली दोनों जगह के प्रभार से हटाया जाए। अलौली हेतु स्वतंत्र पदाधिकारी को प्रभार दिया जाए। खगड़िया नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा है। अलौली को भी ले डूबेगा। एनके यादव एमएलसी द्वारा प्रदत जनप्रतिनिधि भवन अतिक्रमित है। नौलक्खा भवन को सदुपयोग करने की जरूरत है। डाक बंगला भवन खंडहर जमीन पड़ा हुआ है, भूत बंगला बना हुआ है। ब्लॉक परिसर में नगर पंचायत भवन का नवनिर्माण किया जाए। डीएम महोदय द्वारा आवंटित नगर पंचायत कार्यालय को तत्काल पुरानी ब्लॉक भवन में स्थापित रखा जाए।

श्री यादव ने कहा कि पंचायत नगरवासी को अब दरवाजा भी नहीं रहा, शादी समारोह सड़क पर टेंट लगाकर करने को विवश है, जिससे यातायात प्रभावित सड़क जाम होती है। अतः पंचायत भवन को विवाह भवन के रूप में विकसित किया जाए। प्रशासनिक एवं नगर पंचायत पदाधिकारी की साजिश पब्लिक क्षेत्र भवन को अतिक्रमण करने की मांसिकता पर रोक लगाई जाए।

श्री यादव ने कहा कि सामूहिक ग्राम कचहरी केंद्र अलौली में सामूहिक सरपंच के नेतृत्व में जिले भर का एवं अलौली प्रखंड का 18 भवनहीन ग्राम कचहरी के मामलों का निष्पादन कर सरकारी कार्य करते हुए थाना एवं कोर्ट का बोझ को कम करने का न्यायिक महान कार्य किया जाता है जिसे सम्मानित करने के बजाय अपमानित करने की कुत्सित प्रयास बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों के साथ सौतेलापन व्यवहार बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंचायत प्रतिनिधि का वेतन त्वरित भुगतान एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधि का वेतन दो 2 साल से लंबित क्यों ? जल्द भुगतान किया जाए।

पंच सरपंचों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि न्याय कार्य छोड़कर आंदोलन करने को विवश नहीं किया जाए। अन्यथा पूरे जिला एवं राज्य के पंच परमेश्वर सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे, जिसका जिम्मेवार प्रशासन एवं सरकार की होगी।

ग्राम कचहरी अलौली सभागार में प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई बैठक में गनवान सरपंच उपसरपंच पंचगन  दिलीप यादव पशुपति पटेल सुनील यादव संतोष कुमार उमाकांत रजक प्रेमा देवी आशा देवी आसमां देवी भूषण महतो आशुतोष कुमार बृज नंदन सिंह महेश्वर यादव ललन पंडित दिनेश ठाकुर आदि दर्जनों पंच सरपंचों ने भाग लिया।

बैठक के उपरांत जिलाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नेहा भारती को ज्ञापन सौंपा गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.