नाट्य संस्था बहुरंग बेगूसराय के निदेशक के द्वारा औंकार ज्ञानस्थली के बच्चो के बीच अमृत महोत्सव के अवसर पर सेमिनार का किया गया आयोजन।
जिले की नाट्य संस्था बहुरंग बेगूसराय के निदेशक अवध कुमार ठाकुर के द्वारा औंकार ज्ञानस्थली के बच्चो के बीच अमृत महोत्सव के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय अमृत काल में रंग यात्रा के माध्यम से बच्चों में रंगमंच की समझ , रंगमंच के माध्यम से बच्चों में कार्य कुशलता , एकाग्रता, वयक्तित्व विकास , रंगमंच से समाज को दी जाने वाली शिक्षा ,समाज में वर्षों से चले आ रहे कुरीतियों से समाज को अवगत कराना आदि विषयों पर बच्चों से चर्चा की गई। सेमिनार पूर्व ज्ञानस्थली निदेशक रंजीत जी ,अवध कुमार ठाकुर ,अमीषा द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया । मौके पर ज्ञानस्थली के सभी शिक्षकगण और सभी बच्चे अपस्थित थे।


