हिन्दू युवा मोर्चा के महासचिव कंदोई ने बागेश्वर धाम के शास्त्री का किया समर्थन
सुरेश हनवन सिंह (बारवा)
अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा के चूरु जिला महासचिव नंदकिशोर कंदोई ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए कहां की ,कई दिनों से सोशल मीडिया और चैनलों पर बागेश्वर धाम सरकार को लेकर तरह तरह की बातें कही जा रही हैं। धाम के कथावाचक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पर सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि वो देश में अंधविश्वास फैलाने का काम कर रहे हैं। उनके पास को सिद्धी नहीं है बल्कि वो लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री पर ये आरोप महाराष्ट्र की संस्था अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति ने लगाया है। कंदोई, ने कहा कि अब बात यह है कि अंधविश्वास अपनी जगह है और आस्था अपनी जगह। किसी की आस्था को अंधविश्वास से जोड़ कर टिप्पणी करना जायज नहीं कहा जा सकता, क्योंकि जब लोगों के काम बनते हैं, समस्याएं और परेशानियां दूर होती हैं तब उनकी उसमें आस्था प्रबल होती है। जैसे हिंदू ईश्वर में, मुस्लिम अल्लाह में और ईसाई यीशू में विश्वास करते हैं। उनकी उस अदृश्य शक्ति में आस्था है।अब प्रश्न उठता है कि हमेशा की तरह इस बार भी सनातनी ही टारगेट पर क्यों है धर्म परिवर्तन कर ईसाई बने करीब 300 लोगों की हाल ही में बागेश्वर धाम पर सनातन धर्म में वापसी कराई गई थी, ऐसे में क्या यह धाम मिशनरियों के टारगेट पर है क्या साजिशन इस पवित्र धाम को बदनाम करने का षडयंत्र विदेशी ताकतों के इशारे पर रचा गया हो ऐसा सक अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा को है, शास्त्री धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। दूसरे धर्म में गए हिन्दूओं की घर वापसी करा रहे हैं। इससे वामपंथी ताकतें विचलित हो गई हैं और उन पर हमला बोल रही हैं,।

