पत्रकारों को मिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आदेश सरकारी स्कूल का कर सकेंगे पर्दाफाश
पटना
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को कहा की आप अपने अपने आस पास के स्कूलों में जाइए और देखिए अगर शिक्षक नही पढ़ा रहे है या विद्यालय बंद है तो विडिओ बनाईए और सीधा डीएम को भेज दीजिए। आगे उन्होने यह भी कहा की हम डीएम को आदेश कर दिए है। ऐसे शिक्षक पर कार्यवाई कीजिए जो नही पढ़ाएंगे उनको हम वेतन ही नही देगें।

